त्रिपुरा-बांग्लादेश जलमार्ग पर सितंबर में परीक्षण के तौर पर होगा पहला परिचालन: बिप्लब कुमार देब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि त्रिपुरा को बांग्लादेश से जोड़ने वाले सोनामुरा-दाउदकांडी जलमार्ग पर सितंबर में परीक्षण के तौर पर पहला परिचालन किया जाएगा। इस साल मई में भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (आईबीपी) मार्गों की सूची में 93 किलोमीटर लंबे सोनामुरा-दाउदकांडी जलमार्ग को शामिल किया गया था। देब ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘परीक्षण के तौर पर इस मार्ग पर सितंबर, 2020 के पहले सप्ताह में परिचालन किया जाएगा। इस दौरान मालवाहक नौकाओं से 50 एम टी सीमेंट ढाका से सोनामुरा लाया जाएगा। ऐसा इतिहास में पहली बार होगा जब किसी भी तरह का माल त्रिपुरा में जहाज से पहुंचेगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: जीवन में एक बार जरूर देखें नॉर्थ ईस्ट की यह रोमांचक जगह! 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश जलमार्ग यातायात प्राधिकरण ने बांग्लादेश में कोमिला जिले के दाउदकांडी से त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा तक परीक्षण आवाजाही की मंजूरी दे दी है। गोमती नदी के रास्ते यह स्थान अगरतला से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। त्रिपुरा ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग संपर्क परियोजना के तहत चार जुलाई को गोमती नदी में एक तैरने वाली जेट्टी को उतारा था।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11