त्रिपुरा के मंत्री ने कहा- कुवैत की जेलों में बंद 136 भारतीयों की जल्द होगी वापसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

अगरतला। त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि कुवैत की जेलों में बंद 136 लोगों सहित कुल 241 भारतीयों की जल्द वापसी होगी। उन्होंने बताया कि राज्य के 105 अन्य लोग बांग्लादेश में फंसे हुए हैं। नाथ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘असम और त्रिपुरा के 136 लोग इस समय कुवैत में विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में जेल में हैं और उन्हें जल्द वापस लाया जाएगा। वे 27 मई और चार जून को विशेष विमान से गुवाहटी पहुंचेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में दो और लोग कोरोना संक्रमित, संक्रमण के कुल मामले 175 हुए

उन्होंने कहा कि कुवैत सरकार ने आधिकारिक रूप से मामले की जानकारी दी है लेकिन उन्हें कारावास में रखने के कारणों की जानकारी नहीं है। नाथ ने कहा, ‘‘हमने कुवैत के प्रशासन से त्रिपुरा के लोगों को यहीं पहुंचाने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने सूचित किया कि विमान केवल एक हवाई अड्डे पर उतरेगा।’’ उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में फंसे राज्य के 105 लोग 28 मई को अगरतला- अखउरा एकीकृत जांच चौकी के जरिये त्रिपुरा लौटेंगे।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला