टीआरएस ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2022

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने बुधवार को उद्योगपति बी पार्थसारथी रेड्डी और पार्टी नेताओं- वद्दीराजू रविचंद्र तथा डी दामोदर राव- को राज्यसभा में राज्य से तीन रिक्त पदों को भरने के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सूत्रों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में तीन लोगों का चयन किया। पार्थसारथी रेड्डी जहां दवा क्षेत्र से जुड़े एक शीर्ष उद्योगपति हैं, वहीं रविचंद्र पिछड़े वर्ग के नेता और व्यवसायी भी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: टीआरएस ने भाजपा के ‘दोहरे इंजन वाली सरकार’ के नारे पर साधा निशाना


सूत्रों ने कहा कि टीआरएस में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके दामोदर राव मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हस्ती हैं। अगले महीने वी लक्ष्मीकांत राव और डी श्रीनिवास की सेवानिवृत्ति तथा बी प्रकाश के इस्तीफे से उत्पन्न रिक्तियों को भरने के लिए यह चुनाव होगा। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा में 102 सीट रखने वाली टीआरएस राज्यसभा की संबंधित तीनों सीट पर कब्जा करने की स्थिति में है।

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...