टीआरएस ने तेलंगाना की 16 सीटें जीतने का दावा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

हैदराबाद। लोकसभा चुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले प्रदेश के सत्तारूढ़ दल टीआरएस ने राज्य में लोकसभा की 17 सीटों में से 16 सीटें जीतने का विश्वास व्यक्त किया वहीं विपक्षी कांग्रेस तथा भाजपा ने भी अच्छी संख्या में सीटें हासिल करने का भरोसा जताया है। विधान परिषद के सदस्य टीआरएस के पल्ला राजेश्वर रेड्डी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हम 16 सीटें जीतेंगे। हमें इसमें जरा भी संदेह नहीं है। बहुमत (जीत का अंतर) भिन्न हो सकता है लेकिन हम 16 सीटें जीतेंगे। टीआरएस का तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों में से 16 सीटें जीतने का लक्ष्य है। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दलों की 21 मई को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होगी टीआरएस

विधान परिषद के सदस्य भाजपा के एन रामचंद्र राव का कहना है कि उनकी पार्टी उम्मीद से अधिक सीटें जीतेंगी। वह मलकानगिरि सीट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार पार्टी अदिलाबाद सीट जीत सकती है और उसने निजामाबाद तथा करीमनगर में अच्छा किया है। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पोन्नम प्रभाकर ने भी उनकी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया है। गौरतलब है कि कुछ एक्जिट पोल ने टीआरएस के 16 सीटें जीतने वहीं कुछ ने 13-14 सीटें जीतने का अनुमान व्यक्त किया है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav