Ghazipur Accident: कुसमी कला के पास कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 6 की मौत कई घायल

By अभिनय आकाश | Jan 31, 2025

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित ट्रक ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय पिकअप वैन में लगभग 20 यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जिलाधिकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh की असल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल चीजें नहीं बल्कि कल्पवासी और साधु-संतों के अखाड़े तथा शिविर हैं

उधर, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। इससे एक दिन पहले ही प्रयागराज में महाकुंभ के संगम क्षेत्र में भोर से पहले मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे। लाखों तीर्थयात्री मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए जगह की तलाश में थे। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची