डेमोक्रेट शासित राज्यों की बाल देखभाल सहायता फिलहाल नहीं रोक सकता ट्रंप प्रशासन: US court

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2026

अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन बच्चों की देखभाल और जरूरतमंद बच्चों व उनके परिवार हेतु संचालित अन्य कार्यक्रमों के तहत डेमोक्रेट शासित पांच राज्यों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता फिलहाल नहीं रोक सकता।

कैलिफोर्निया, कोलोराडो, इलिनोइस, मिनेसोटा और न्यूयॉर्क की ओर से दलील दी गई कि मंगलवार को घोषित एक नीति के तहत तीन अनुदान कार्यक्रमों की निधि रोक दी गई है, जिससे इन राज्यों पर तत्काल असर पड़ा है और कार्यक्रमों के “संचालन में भारी अव्यवस्था” पैदा हो गई है।

शुक्रवार को अदालत में दायर दस्तावेजों और सुनवाई के दौरान इन राज्यों ने कहा कि सरकार के पास उन्हें निधि देने से रोकने का कोई कानूनी आधार नहीं है। इन पांच राज्यों का कहना है कि इन कार्यक्रमों के तहत उन्हें हर साल कुल मिलाकर 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि मिलती है।

अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने कहा कि उसने निधि इसलिए रोकी है क्योंकि उसका “मानना है” कि ये राज्य देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को लाभ दे रहे हैं। हालांकि विभाग ने इसके कोई सबूत नहीं दिए और यह भी स्पष्ट नहीं किया कि केवल इन्हीं राज्यों को क्यों निशाना बनाया गया, अन्य राज्यों को क्यों नहीं।

अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश अरुण सुब्रमण्यम ने निधि रोकने की कानूनी वैधता पर कोई फैसला नहीं दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि अदालत में सुनवाई जारी रहने तक कम से कम 14 दिन के लिए मौजूदा स्थिति बनाए रखने के लिए पांचों राज्यों ने आवश्यक कानूनी मानक पूरे कर लिए हैं।

प्रमुख खबरें

Vibrant Gujarat Summit से PM Modi का ऐलान, कहा- मेरी Guarantee, भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Amit Shah ने शबरिमला सोना चोरी मामले में निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की

ठाणे में पानी की किल्लत, कूड़ाघरों की कमी और अन्य समस्याएं आज भी जस की तस: Supriya Sule

Omar Abdullah ने खेलो इंडिया बीच खेलों में सफलता के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों की सराहना की