ट्रंप अभियान के पूर्व प्रबंधक पार्स्कल सुसाइड करने की दी धमकी, घर पर मिले कई हथियार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2020

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के पूर्व प्रबंधक ब्रैड पार्स्कल को रविवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर बताया था कि पार्स्कल के पास कई हथियार हैं और वह खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। फ्लोरिडा पुलिस और अभियान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस सार्जंट डेआना ग्रीनलॉ ने कहा कि पार्स्कल को बेकर कानून के तहत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेकर कानून खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचा सकने वाले किसी भी व्यक्ति को 72 घंटे की हिरासत में लेने तथा उसके मनोवैज्ञानिक आकलन की इजाजत देता है।

इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में फिर से कोरोना का कहर, एक दिन में आये 1 हजार से ज्यादा नये मामले

ट्रंप अभियान के संचार निदेशक टिम मुरटॉ ने कहा, ‘‘ब्रैड पार्स्कल हमारे परिवार के सदस्य हैं, हम उन्हें प्रेम करते हैं। हम उन्हें तथा उनके परिवार की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।’’ पार्स्कल को जुलाई में पदावनति करके अभियान के प्रबंधक के पद से हटा दिया गया था हालांकि वह अभियान के सदस्यों में शामिल थे। उनकी जगह बिल स्टेपियन को अभियान का प्रबंधक बना दिया गया था।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा