न्यूयॉर्क में फिर से कोरोना का कहर, एक दिन में आये 1 हजार से ज्यादा नये मामले

New York

न्यूयॉर्क में पांच जून के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले कुछ सप्ताह में स्कूल-कॉलेज और व्यवसाय फिर से खुलने से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में पांच जून के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले कुछ सप्ताह में स्कूल-कॉलेज और व्यवसाय फिर से खुलने से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को 99,953 नमूनों की जांच के बाद 1,005 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,412 नये मरीज, अब तक 5,517 लोगों की मौत

हालांकि संक्रमण के मामलों की संख्या में न्यूयॉर्क अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। जुलाई के अंत से पूरे सितंबर माह में राज्य में संक्रमण के नए मामलों का दैनिक औसत 666 रहा है। पिछले सात दिनों में यह औसत बढ़कर 817 हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़