ट्रंप ने बयान, अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की पूरी जांच रिपोर्ट नहीं देखी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उनके चुनाव अभियान के तार कथित तौर पर रूस से जुड़े होने के मामले में विशेष अभियोजक राबर्ट मूलर द्वारा तैयार पूरी रिपोर्ट उन्होंने अभी तक नहीं देखी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘मैंने मूलर की रिपोर्ट नहीं देखी है, मैंने मूलर की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने सऊदी अरब के 16 नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया

ट्रम्प ने कहा, ‘‘जहां तक मेरा सवाल है, मैं मूलर रिपोर्ट की परवाह नहीं करता हूं। मैं पूरी तरह से बरी कर दिया गया हूं।’’ ट्रम्प और उनकी टीम के रूसियों के साथ संपर्क को लेकर दो साल की जांच से खासा विवाद पैदा हुआ। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करता है: ट्रंप

ट्रम्प के अटॉर्नी जनरल, बिल बर्र द्वारा जारी संक्षिप्त सारांश के अनुसार, मूलर को ट्रम्प और रूस के बीच जानबूझकर मिलीभगत का कोई सबूत नहीं मिला। पूरी रिपोर्ट के अगले कुछ दिनों में जारी किए जाने की संभावना है। 

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं मनोज तिवारी, कन्हैया से लेकर बांसुरी स्वराज तक, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति

अमेरिकी बैंक क्यों हो रहे दिवालिया?

Bihar: सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए

Vaishakh Amavasya 2024: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय