By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने, वॉशिंगटन में अपराध पर लगाम लगाने के लिए ‘नेशनल गार्ड’ तैनात करने और पुलिस को संघीय नियंत्रण में लेने के अपने प्रयासों का प्रचार करने के लिए मंगलवार रात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आवास एवं कार्यालय) के पास एक रेस्तरां में रात्रि भोज किया।
पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने संघीय एजेंसियों और सैन्य बलों की तैनाती के जरिए वॉशिंगटन को ‘‘एक सुरक्षित स्थान’’ बना दिया है। इसी दावे के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
राष्ट्रपति का काफिला शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित ‘15वीं स्ट्रीट’ पर स्थित ‘जो स सीफूड, प्राइम स्टेक एंड स्टोन क्रैब’ रेस्तरां पहुंचा। वाशिंगटन में रहते हुए ट्रंप शायद ही कभी ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर भोजन करते हैं। जब से उन्होंने अपने नाम वाला होटल बेचा है, तब से उनका बाहर जाना और भी कम हो गया है। यह होटल ‘व्हाइट हाउस’ से कुछ ही दूरी पर था।
‘व्हाइट हाउस’ ने मंगलवार को बताया कि ट्रंप द्वारा सात अगस्त को की गई संघीय कार्रवाई की घोषणा के बाद से अब तक लगभग 2,200 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। हालांकि, कुछ रेस्तरां मालिकों ने बताया है कि सात अगस्त को ट्रंप द्वारा संघीय कार्रवाई की घोषणा के बाद से उनकी बुकिंग में गिरावट आई है।
इसके अलावा, उनके इस कदम के विरोध में सड़कों पर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। सैन्य और पुलिस बलों की बढ़ती तैनाती ने आमतौर पर शांत रहने वाले इलाकों में भी स्थानीय निवासियों और अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है।