ट्रंप ने कहा था, मैं सबसे बुरा राष्ट्रपति समझा जाऊंगा: ओबामा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देर रात एक चर्चित टेलीविजन कार्यक्रम पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के एक अशोभनीय ट्वीट को पढ़कर सुनाया। अगले साल जनवरी में व्हाइट हाउस जाने की तमन्ना पाले ट्रम्प के इस ट्वीट के बारे में बताते हुए एबीसी के ‘जिम्मी किम्मेल लाइव’ कार्यक्रम पर ओबामा ने उनका ट्वीट पढ़ा जिसमें लिखा था, ‘‘कम से कम ओबामा को राष्ट्रपति पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह (ओबामा) अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरे राष्ट्रपति होंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सुबह सात बजे उठते हैं। ओबामा से किसी व्यक्ति के मध्यरात्रि में फोन कर उन्हें आपात स्थिति के बारे में बताए जाने को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि आखिर लोग पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य को जानते हुए कि 30 साल के कार्यक्षेत्र में वह कई मुश्किलों से गुजरी हैं ऐसे में काफी कुछ करना पड़ता है। जब आप इतने लंबे वक्त तक लोगों की निगाह में होते हैं और राजनीतिक में होते हैं तो लोग आपको तलाशते हैं और आपकी कोई कमजोर बिंदू ढूंढते हैं, ऐसे में आपकी किसी भी गलती को अंतत: बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है.. इसके लिए बातें बनानी शुरू हो जाती हैं।''

 

ओबामा ने कहा, ‘‘हिलेरी राजनीति के जिस ब्रांड का प्रतिनिधित्व करती हैं, वह व्यावहारिक है आप एक बार में सबकुछ नहीं पा सकते हैं। आपको प्रगति करनी होती है और एक वक्त में धीरे धीरे बढ़ना होता है। इससे आपको अधिक तवज्जो नहीं मिलती, यह कुछ इस तरह है कि इसे 140 अक्षरों में बयां नहीं किया जा सकता.. लेकिन मेरा मानना है कि वह एक शानदार राष्ट्रपति होंगी।’’ जारी भाषाबाद में उनसे पूछा गया कि क्या वह ट्रम्प के खिलाफ अभियान चलाएंगे, इस पपर ओबामा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हिलेरी बेहतर कर रही हैं।’’ ओबामा ने बताया कि उनके पास आईफोन है लेकिन इस फोन पर वह केवल ईमेल भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी मेरे पास एक आईफोन है लेकिन आप जानते हैं कि यह फोन ऐसा है कि आप इसे किसी दो साल के बच्चे को दे सकते हैं, जिस पर वे कुछ भी दबा सकते हैं लेकिन वास्तव में कुछ नहीं होता? तो मेरा फोन ऐसा है कि इसमें ना फोन है, ना कैमरा है, ना ही कोई संगीत- इसमें सिर्फ इंटरनेट है और मैं ईमेल भेज सकता हूं।''

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)