व्हाइट हाउस को अयोग्य और बेकार बताने वाले ब्रिटेन राजदूत पर ट्रम्प ने किया पलटवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन को ‘‘अयोग्य’’ और ‘‘बेकार’’ बताने वाले ब्रिटेन के राजदूत किम डोराक पर ट्रम्प ने रविवार को पलटवार किया और वहीं ब्रिटेन ने लीक हुए राजनयिक ज्ञापनों के संबंध में जांच शुरू की है। लीक हुए राजनयिक ज्ञापनों में यह दावा किया गया, जिसे रविवार को समाचार पत्र ‘मेल’ ने प्रकाशित किया।

ट्रम्प ने कहा कि राजदूत डोराक ने कि ब्रिटेन की अच्छी सेवा नहीं की और वह और उनका प्रशासन राजदूत का बड़ा प्रशंसक नहीं है। डोराक ने कथित तौर पर कहा कि हमें नहीं लगता कि उनका प्रशासन अधिक सामान्य, कम बेकार, कम अप्रत्याशित, गुटबाजी से कम ग्रस्त, कूटनीतिक रूप से कम अनाड़ी या कम अयोग्य हो पाएगा। खबर के अनुसार राजदूत किम डोराक ने कहा कि ट्रम्प का राष्ट्रपति कार्यकाल ‘‘खत्म हो सकता है’’ और उसका ‘‘अपमानजनक अंत’’ हो सकता है

 

इसे भी पढ़ें: शरणार्थी हिरासत केंद्रों के दरवाजे अब पत्रकारों के निरीक्षण के लिए खुलेंगे: ट्रंप

 

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह लीक राजनयिक ज्ञापनों के संबंध में औपचारिक जांच करेगा। वहीं विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने डोराक के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह कहना बेहद जरूरी है कि एक राजदूत अपना काम एक राजदूत की तरह कर रहा है, जिसमें जिस देश में वह तैनात है वहां होने वाली चीजों पर ‘स्पष्ट रिपोर्ट’ और निजी विचार प्रकट करना शामिल है। डोराक ब्रिटेन के सबसे अनुभवी राजदूतों में से एक हैं, जिन्हें ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने से कुछ समय पहले ही जनवरी 2016 में वॉशिंगटन में तैनात किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA