ट्रंप-किम के दूसरे दौर की बैठक के लिए बातचीत जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के नेता की तरफ से गर्मजोशी भरा एक पत्र प्राप्त होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन की संभावना को लेकर उसके साथ बातचीत जारी है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच पहली बैठक इस साल जून में सिंगापुर में आयोजित की गयी थी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है। यह गर्मजोशी से भरा और सकारात्मक पत्र है । हम तबतक पूरा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं जबतक उत्तर कोरिया के नेता ऐसा करने के लिए सहमत नहीं होते हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पत्र का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रपति के साथ दूसरे दौर की बैठक का आग्रह और कार्यक्रम का है, जिसके लिए हम तैयार हैं और उसके लिए पहले से ही समन्वय की प्रक्रिया में हैं। सारा ने कहा कि उत्तर कोरिया में हाल का परेड उनके परमाणु शस्त्रागार के बारे में नहीं था। राष्ट्रपति ने अब तक अपनी नीतियों के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है और इस पत्र में उस संबंध में प्रगति का और सबूत था।

 

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam