ट्रंप ने अमेरिकी न्यायाधीश से अपना ट्विटर अकाउंट बहाल कराने का किया अनुरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2021

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि वह ट्विटर को उनका अकाउंट बहाल करने का निर्देश दें। ट्रंप के वकील ने शुक्रवार को मियामी में अमेरिकी जिला अदालत में याचिका दाखिल की जिसमें ट्वटिर और उसके सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: बाइडन ने 3,500 अरब डॉलर का पैकेज बाधित होने पर कहा, हर कोई हताश है


उन्होंने दलील दी कि ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर ट्रंप पर प्रतिबंध लगा रहा है। हालांकि इस संबंध में ट्विटर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था। इसके बाद फेसबुक, गूगल के यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था।

प्रमुख खबरें

मिजोरम में 4.34 करोड़ से अधिक की हेरोइन, विदेशी सिगरेट जब्त

RCB vs GT: प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए आरसीबी और गुजरात के बीच करो या मरो मुकाबला

राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर बरसे Amit Shah, कहा- वोट बैंक के नाराज होने के डर से वे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गये

TMC नेता के हिंदुओं को भागीरथी में डुबोने वाले बयान पर बोले PM मोदी, बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं?