Trump ने बताया वेजेनुएला का प्लान, तेल और चुनाव पर हैरान करने वाला खुलासा

By अभिनय आकाश | Jan 07, 2026

ट्रंप के वेनेजुएला अटैक को अब तीन दिन हो गए हैं और बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि अब आगे क्या वेनेजुएला का भविष्य चुनाव से नहीं ट्रंप के ब्लूप्रिंट से डिसाइड होगा। जिसमें सेंटर स्टेज पर ऑयल है और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना प्लान साफ कर दिया है। ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर अपने प्लान का खुलासा कर दिया है। फोकस इलेक्शन- इकॉनमी पर है। ट्रंप के मुताबिक वेनेजुएला में इमीडिएट इलेक्शन तो पॉसिबल ही नहीं है। उन्होंने कहा है कि ग्राउंड सिचुएशन अभी इतनी अनस्टेबल है इंफ्रास्ट्रक्चर डैमेज है और अभी लोग वोट करने की कंडीशन में बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए अगले 30 दिन में इलेक्शन का बिल्कुल कोई प्लान नहीं है।

इसे भी पढ़ें: America से होगी NATO की जंग, Trump के ग्रीनलैंड प्लान पर फ्रांस-जर्मनी-इटली-ब्रिटेन ने चौंकाया

पहले देश को ठीक करेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के साथ किसी युद्ध में नहीं है और वहां जल्द चुनाव कराने का कोई दबाव भी नहीं डालेगा। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिनों में वेनेजुएला में चुनाव नहीं होंगे। वहां की जमीनी स्थिति ऐसी नहीं है कि चुनाव कराए जा सकें। हमें पहले देश को ठीक करना होगा। अगर लोग वोट ही नहीं दे सकते, तो आप चुनाव नहीं करा सकते। वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई और निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही यह तय किया जाएगा कि रोड्रिग्ज पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर वेनेजुएला का संचालन कौन कर रहा है, तो ट्रंप ने कहा- 'मैं।'

इसे भी पढ़ें: अगर ट्रंप या किसी देश ने भारत के साथ वेनेजुएला जैसी गलती दोहराने की कोशिश की, तो उसे इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है?

वेनेजुएला कार्रवाई पर अमेरिकी जनमत बंटा

 हालिया जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक लेकर अमेरिकी जनता की राय साफ तौर पर बंटी हुई है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप के कई समर्थक इस सैन्य कदम का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन व्यापक स्तर पर अमेरिकी दिखते। AP-NORC सर्वे के अनुसार, अधिकांश अमेरिकी चाहते हैं कि सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं, महंगाई और आर्थिक चुनौतियों जैसे घरेलू मुद्दों पर रहे।

इसे भी पढ़ें: मादुरो की 'शेरनी' ने ली अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, फिर जो कहा, ट्रंप अब क्या करेंगे?

तीन से पांच करोड़ बैरल तेल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला में अंतरिम प्रशासन’ अमेरिका को बाजार मूल्य पर तीन से पांच करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध कराएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर लिखा कि तेल जहाजों द्वारा सीधे अमेरिका पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित करेगा। इसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोको फिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। मामले से परिचित एक व्यक्ति ने नाम उजागर न करने की शर्त पर उक्त जानकारी दी। तेल की कीमत करीब 56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है जिससे ट्रंप द्वारा मंगलवार देर रात घोषित किया गया यह सौदा 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर तक का हो सकता है। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन के अनुसार, अमेरिका औसतन प्रतिदिन करीब दो करोड़ बैरल तेल एवं संबंधित उत्पादों की खपत करता है। इसलिए वेनेजुएला से आने वाली यह खेप लगभग ढाई दिन की आपूर्ति के बराबर होगी।

प्रमुख खबरें

पुरानी यादें और गहरा सम्मान... Shatrughan Sinha ने Reena Roy को जन्मदिन पर दी बधाई, कभी बायोग्राफी में बताया था खास दोस्त

उम्र पर सवाल उठाने वालों को Mitchell Starc का जवाब, Ashes के हीरो बोले- Retirement का कोई प्लान नहीं

घरेलू आतंकवाद VS प्रोपेगेंडा: महिला की हत्या पर गवर्नर और होमलैंड सिक्योरिटी आमने-सामने, ICE की एंट्री को रोकेंगे मिनेसोटा नेशनल गार्ड

Delicious Macaroni Pasta: बच्चों के Tiffin की टेंशन खत्म, Cooker में बनाएं Yummy Macaroni Pasta, जानें ये Secret Recipe