ट्रंप ने शी से कहा: ‘रचनात्मक संबंध’ बनाने पर करेंगे काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पत्र में अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से कहा कि वह ‘‘रचनात्मक संबंध’’ बनाने के लिए उत्साहित हैं जिससे दोनों देशों को लाभ हो। इससे कुछ दिन पहले ट्रंप ने दशकों पुरानी ‘वन चाइना’ नीति पर सवाल उठाये थे जिससे चीन चिढ़ गया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति चिनफिंग को पत्र लिखा, जिन्होंने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप को बधाई देते हुये एक पत्र लिखा था।

 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने आज चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण के अवसर पर उनके बधाई पत्र के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और चीन के लोगों को ‘लैंटर्न फेस्टिवल’ और चीनी नववर्ष की बधाई दी।’’ स्पाइसर ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह एक रचनात्मक रिश्ता बनाने के लिए राष्ट्रपति शी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं जो अमेरिका और चीन दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा।’’

 

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विश्व के करीब दो दर्जन नेताओं से बात की। ट्रंप ने अपने चुनाव के बाद कहा था कि ‘वन चाइना’ नीति पर बातचीत की जा सकती है और इस नीति की ओर पूरी तरह प्रतिबद्ध नहीं है। चीन ने इस पर पलटवार करते हुये कहा था कि ताइवान को चीन का हिस्सा बताने वाली वन चाइना नीति पर ‘बिल्कुल भी बातचीत नहीं’ की जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति