By अभिनय आकाश | Jan 08, 2026
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को बड़ा दिखाने के लिए एक नई नई नीति लेकर आए हैं। खुद को बड़ा दिखाने के लिए वह दूसरे को नीचा दिखाना बहुत पसंद करते हैं। और इस बार उनके शिकार हुए कोई और नहीं बल्कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो। इमैनुअल मैक्रो की एक्टिंग करके डोनाल्ड ट्रंप ने एक सभा में दिखाई और उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कारवाई करनी शुरू की तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो रोते हुए गिड़गिड़ाते हुए उनसे यह कहने लगे कि आपकी जो भी डील है वह हमें मंजूर है और आप खुश हो जाइए। लेकिन प्लीज मैं आपके आगे हाथ जोड़ता हूं। जनता को मत बताइएगा। यह सब कुछ डोनाल्ड ट्रंप कह रहे थे और रोते हुए एक्टिंग कर रहे थे। यानी कि वो यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो उनके आगे घिगियाते हुए रोते हुए गिड़गिड़ाते हुए यह कह रहे थे कि वो अमेरिका की सारी शर्तें मानने को राजी हैं।
दरअसल अमेरिका ने जब से ही टेरिफ लगाया है उसके बाद से दुनिया के तमाम देशों के साथ उसके नेगोशिएशंस चल रहे हैं। यूरोप के साथ भी अमेरिका ने डील की लेकिन पहले उस पर भी टैरिफ लगाया और जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त दुनिया के तमाम देशों के साथ व्यवहार करते हैं। उससे यह पता चलता है कि वह खुद को अब इस दुनिया का राजा समझने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को बड़ा दिखाने के लिए दूसरे को नीचा दिखाने से नहीं चूकते हैं। यही वजह है कि वह कभी किसी का मजाक उड़ाते हैं। कभी किसी के बारे में झूठ बोल देते हैं। हाल ही में एक और बड़ा झूठ जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोलते हुए नजर आए वो यह कि भारत ने अमेरिका को 68 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के आर्डर दिए थे। जबकि सच्चाई यह है कि आंकड़ा महज 28 है।