Jairam Ramesh का Modi Govt पर हमला, बोले- उथल-पुथल भरे दौर में India-US संबंध

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत-अमेरिका संबंधों को 'अत्यंत उथल-पुथल' भरा बताते हुए कहा कि रूस से व्यापार पर अमेरिकी प्रतिबंध और आउटसोर्सिंग पर टैक्स जैसे विधेयक द्विपक्षीय तनाव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इन नई चुनौतियों ने संबंधों में एक 'नई असामान्य स्थिति' पैदा कर दी है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गुरुवार को भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव को उजागर करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को अत्यंत उथल-पुथल भरे दौर से गुज़रने वाला बताया। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे दौर की जीत के दौरान व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले पहले लोगों में प्रधानमंत्री भी शामिल थे। X पर एक पोस्ट में रमेश ने कहा कि ट्रंप के दूसरे दौर में व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले लोगों में प्रधानमंत्री के शामिल होने के बावजूद भारत-अमेरिका संबंध अत्यंत उथल-पुथल भरे दौर से गुज़र रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: DMK से दरार की खबरों के बीच कांग्रेस का बड़ा दांव, Tamil Nadu चुनाव के लिए उतारी दिग्गजों की टीम
जयराम ने आगे विधायी और राजनयिक घटनाक्रमों की ओर भी इशारा किया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वे भारत की स्थिति को और जटिल बना रहे हैं। राज्यसभा सांसद रमेश ने अपने पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी सीनेटर लिंडसे ग्राहम एक विधेयक पेश कर रहे हैं, जिसके तहत रूस के साथ भारत के व्यापारिक और अन्य संबंधों के कारण उस पर व्यापक नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इससे पहले, सीनेटर बर्नी मोरेनो ने एक विधेयक पेश किया था, जिसमें 'आउटसोर्सिंग भुगतान' करने वाली अमेरिकी कंपनियों पर 25% कर लगाने का प्रस्ताव है।
इसे भी पढ़ें: Indore Water Tragedy पर कांग्रेस का BJP पर सीधा हमला, Pawan Khera बोले- 'जवाबदेही तय होगी'
चुनौतियों को बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारत की अत्यधिक असुविधा को और बढ़ाने के लिए, राष्ट्रपति ट्रंप लगातार फील्ड मार्शल असीम मुनीर की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। रमेश ने बदलते हालात पर प्रकाश डालते हुए कहा, “द्विपक्षीय संबंधों में निस्संदेह एक 'नई असामान्य स्थिति' पैदा हो गई है। प्रधानमंत्री के तुष्टीकरण वाले बयानों के बावजूद, हर दिन एक नई चुनौती है। इससे पहले, 6 जनवरी को, जयराम रमेश ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पिछले साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव को अमेरिकी हस्तक्षेप ने रोक दिया था। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से संपर्क होने के बाद संघर्ष रुका था।
अन्य न्यूज़












