'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस हुआ विफल', केजरीवाल बोले- देशभर में 20-20 करोड़ में 277 विधायक खरीदे गए, इस वजह से बढ़ी तेल की कीमत

By अनुराग गुप्ता | Aug 29, 2022

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग जनता से टैक्स ले-लेकर अपने अरबपति दोस्तों के जेब में डालते हैं। इस वजह से महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में मैं देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या हम ये बर्दास्त करते रहेंगे ? उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते हैं लेकिन हमारे यहां दाम बढ़ते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहती है भाजपा', आतिशी बोलीं- दिल्ली में नाकाम रही उनकी साजिश 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में कई सारे ऐसे देश हैं, जहां पर भारत के सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलता है। हमारे यहां पर महंगा क्यों मिल रहा है ? पेट्रोल-डीजल पर अनाप-शनाप टैक्स लगा रखा है। इसका पैसा कहा जाता है ? इसका पैसा ऑपरेशन लोटस में जा रहा है।

इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन लोटस का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों के भीतर यह लोग विधायकों को डराकर, खरीदकर सरकारें गिराते हैं और फिर अपनी सरकार बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि हम खुद भुक्तभोगी हैं। इन लोगों ने हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश की। कम से कम 12 विधायकों ने खुद मेरे को इसकी जानकारी दी। इनका लक्ष्य 40 विधायकों को अपने पाले में ले जाने का था। इन लोगों ने दिल्ली की सरकार गिराने के लिए 800 करोड़ रुपए रखे हुए थे। दिल्ली के सारे विधायक ईमानदार हैं, इसलिए कोई भी विधायक नहीं बिका और उनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।

इसे भी पढ़ें: आबकारी नीति से शुरु हुआ बवाल सरकारी स्कूलों तक आ पहुंचा, भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप 

केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और असम की सरकार गिरा दी और यह लोग कुछ दिनों में झारखंड की सरकार गिराने वाले हैं। हमने सुना है कि कई स्थानों पर इन लोगों ने एक-एक विधायक को 50-50 करोड़ रुपए दिए हैं, दिल्ली में 20-20 करोड़ रुपए दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अगर 20-20 करोड़ रुपए में एक-एक विधायक खरीदा है। ऐसे में इन लोगों ने 277 विधायक खरीदे हैं। ऐसे में 5540 करोड़ रुपए हो गए और 800 करोड़ रुपए दिल्ली में... जिसका मतलब है कि 6300 करोड़ रुपए ऑपरेशन लोटस में खर्च किए हैं। इस वजह से आपका पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान