विंटर में आपकी स्किन का ख्याल रखेगा एलोवेरा फेस पैक

By मिताली जैन | Nov 27, 2022

जब ठंड का मौसम होता है तो स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है ताकि स्किन अधिक स्मूद नजर आए। इस मौसम में स्किन का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, एलोवेरा स्किन की कई तरह की प्रॉब्लम्स को नेचुरल तरीके से दूर कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एलोवेरा की मदद से बनने वाले कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप विंटर में आसानी से बनाकर अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं-


एलोवेरा और शहद से बनाएं फेस पैक

अगर विंटर में आप अपनी रूखी स्किन से परेशान रहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा और शहद की मदद से फेस पैक बना सकते हैं-


आवश्यक सामग्री-

- दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

- एक चम्मच शहद

- एक चम्मच रोज वाटर


फेस पैक बनाने का तरीका-

- फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका जेल निकाल लें।

- अब आप इस जेल में शहद व रोज वाटर मिक्स करें।

- इसके बाद आप अपने फेस को क्लीन करके इस पैक को चेहरे पर लगाएं और बेहद हल्के हाथों से मसाज करें।

- करीबन 10 मिनट बाद गुनगुने पानी की मदद से फेस वॉश करें।


एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल से बनाएं फेस पैक

अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली है या फिर एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप इस फेस पैक को बना सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के आसान तरीके, त्वचा बनेगी चमकदार

आवश्यक सामग्री-

- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल 

- 1 बड़ा चम्मच रोज वाटर

- 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल 


इस्तेमाल करने का तरीका-

- सबसे पहले आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका जेल निकाल लें।

- अब आप इस जेल में रोज वाटर और 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।

- अब आप इसे पैक को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर इसे धो लें।

- आप सप्ताह में एक से दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।


एलोवेरा और विटामिन ई से बनाएं फेस पैक

अगर आपकी स्किन को विंटर में डीप नरिश्मेंट देना चाहती हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल को विटामिन ई ऑयल कैप्सूल को मिक्स करें। 


आवश्यक सामग्री-

- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

- एक विटामिन ई कैप्सूल


इस्तेमाल करने का तरीका-

- सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका जेल निकाल लें।

- इसके बाद आप बाउल में विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिक्स करें।

- अब आप अपने चेहरे को वॉश करें और इस पैक को लगाएं।

- करीबन दस मिनट बाद आप अपने चेहरे को पानी की मदद से वॉश करें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi