Dominating Positions । बिस्तर पर पार्टनर को करना चाहते हैं Dominate? इन पोजीशन को आजमाकर दोगुने करें मजे

By एकता | May 29, 2023

सेक्स हर किसी के लिए है। लेकिन जब बात बिस्तर पर मजे करने की आती है तो पुरुषों को महिलाओं से हमेशा ज्यादा की उम्मीद होती है। इसलिए ज्यादातर पुरुष सेक्स सेशन के दौरान अपने पार्टनर को काबू में रखना पसंद करती है। सेक्स को लेकर सबके अपने शोक होते हैं, जिनमें पार्टनर पर हावी होना या उन्हें काबू करना भी शामिल है। सेक्स के दौरान पार्टनर पर हावी होना यकीनन रोमांचक होता है और ये सेशन के मजे को दोगुना कर देता है। ऐसे में अगर आप भी बिस्तर पर पार्टनर पर हावी होना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ सेक्स पोजीशन लेकर आए हैं। ये पोजीशन आपको पार्टनर पर हावी होने में मदद भी करेंगी और साथ ही आपके सेक्स सेशन में रोमांच का डबल तड़का भी लगा देंगी।


डॉगी स्टाइल

बिस्तर पर पार्टनर पर हावी होने के लिए डॉगी स्टाइल पोजीशन बेस्ट रहेगी। ये आसान और ज्यादा मजे देने पोजीशन है, जिससे आपको पार्टनर का पूरा नियंत्रित मिलता है। इस पोजीशन में सेक्स करने के दौरान आप रफ्तार और गहरायी को नियंत्रित कर सकते हैं, जिसका मतलब साफ़ है कि सेशन के मजे पर सिर्फ और सिर्फ आपका नियंत्रण है।

 

इसे भी पढ़ें: Adult Stars Advice । एडल्ट फिल्मों के ग्लैमरस सीन देखकर हो जाते हैं उत्तेजित? एक बार जरूर पढ़ लें ये आर्टिकल


रिवर्स काऊ गर्ल

काऊ गर्ल सेक्स पोजीशन महिलाओं को हावी होने का मौका देती है और रिवर्स काऊ गर्ल पुरुषों को पार्टनर को काबू करने देती है। इस पोजीशन में पार्टनर आपके ऊपर दूसरी तरफ मुँह करके बैठता है और सेक्स करने की रफ़्तार आपके नियंत्रण में होती है। इसलिए आप जब चाहें रफ्तार बढ़ाकर सेक्स के मजे बढ़ा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Foods For Better Timing । पार्टनर को संतुष्ट करना हो गया है मुश्किल? इन फूड्स को करें डाइट में शामिल और बढ़ाए अपनी टाइमिंग


मिशनरी

मिशनरी पोजीशन आपको थकान में भी सेक्स के मजे लेने देती है। इसलिए सेक्स सेशन के दौरान ये सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोजीशन में से एक है। आप अपने पार्टनर पर हावी होना चाहते हैं तो ये पोजीशन ट्राई कर सकते हैं। सेक्स सेशन को थोड़ा ज्यादा गर्म करने के लिए आप अपने पार्टनर के हाथ बांध सकते हैं ताकि जब आप अपनी रफ़्तार बढ़ाए तो आपका पार्टनर चाहकर भी आपको रोज न सकें।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA