Teacher’s Day 2024: टीचर डे पर स्टाइलिश दिखने के लिए इन ट्रेंडी सूट को करें ट्राई, सब आपकी तारीफें करेंगे

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 03, 2024

टीचर्स डे आने वाला है ऐसे में अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आजकल काफी ट्रेंडी सूट मार्केट बाजार में नजर आ रहे हैं। आप भी अगर शिक्षक दिवस पर  साड़ी नहीं पहननी है तो आप सूट कैरी कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश सूट के लुक बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कैरी कर सकती हैं।

अंब्रेला स्लीव्स के साथ लॉन्ग सूट 

हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे स्कूल में मनाया जाता है। अगर इस दिन खास आप खास बनाना चाहते हैं तो आप भी इस तरह के लुक भी इन दिनों बहुत चल रहे हैं। इस सूट में फ्रंट वी नेकलाइन है। ये एक लॉन्ग कुर्ती है जिसके साथ अंब्रेला स्लीव्स हैं।

स्ट्रेट कुर्ती और प्लाजो

इस लुक को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने टीचर्स डे के लिए परफेक्ट यह पिंक कलर का पोल्का कुर्ती के साथ गोल्डन रंग का प्लाजो है, जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी है। 

पेप्लम कुर्ती और शरारा

आजकल इस टाइप की कुर्ती काफी ट्रेड में है। टीचर्स डे पर इस तरह की आउटफिट में आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।

शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा

शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा एकदम परफेक्ट लुक देगा। ये एक शॉर्ट कुर्ती और गरारा है। जिसे उन्होंने रंग-बिरंगे दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। 

इंडो वेस्टर्न सूट 

अगर आप टीचर्स डे पर एकदम हटके दिखना चाहते हैं तो आप इंडो वेस्टर्न सूट पहन सकते हैं। ये काफी अच्छा लगता है। इसके साथ आप हैवी जूलरी ट्राई कर सकते हैं मैचिंग ईयर रिंग्स पहन सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार