लोगों को चुप कराने के लिए धमकी के बजाय दिल जीतने की कोशिश करें: पीडीपी ने भाजपा से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2021

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का बचाव करते हुए कहा कि जब तक पार्टियां गठबंधन में थीं तो उन्होंने अनुच्छेद 370 खत्म करने नहीं दिया।

उन्होंने सुझाव दिया कि सत्तारूढ़ दल को लोगों को चुप कराने के लिए ‘धमकी और लाठी’ का इस्तेमाल करने के बजाय उनका दिल जीतना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज़्यादातर प्रावधानों को ख़त्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद लोगों के पास जो थोड़े से अधिकार बच गए हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वह भी छीन रही है।

महबूबा ने जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिले पुंछ के हवेली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हर जगह लोग परेशान हैं, चाहे वह जम्मू हो या कश्मीर।’’ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बारे में उनके रुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव मेरा उद्देश्य नहीं है लेकिन लोगों के अधिकारों और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए चुनाव लोकतांत्रिक हथियार है। वे जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा करेंगे तो हम अपने फैसले के बारे में बताएंगे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

PM Modi ने तीसरी बार काशी से किया नामांकन, शाह-राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू-चिराग समेत NDA के दिग्गज नेता रहे मौजूद

Sambhaji Birth Anniversary: संभाजी ने औरंगजेब को घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर, ऐसे संभाला मराठा साम्राज्य

Bihar के पूर्व उपमुख्यमंत्री Sushil Modi का आज शाम पटना में अंतिम संस्कार किया जाएगा