AI Jobs: AI Skills की भारत में सुनामी, Jobs के लिए मची होड़, जानिए भविष्य की नौकरियों का नया ट्रेंड

By अनन्या मिश्रा | Jan 22, 2026

भारत में लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नौकरियों की मांग बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के हिसाब से सितंबर 2025 में एआई स्किल्स वाली नौकरियों में 11.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि कि पिछले साल की समान अवधि में 8.2 फीसदी थी। वहीं तीन महीने पहले यह वृद्धि दर 10.6 फीसदी थी। इससे यह साफ स्पष्ट होता है कि एआई टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनियों में लगातार दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।


इस सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड

रिपोर्ट के हिसाब से एआई से जुड़ी नौकरियां अब सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर तक सीमित नहीं रह गई हैं। अन्य क्षेत्रों में भी इनका धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है। एनालिटिक्स और डेटा सेक्टर में एआई की मांग सबसे ज्यादा रही है। जहां पर 39 फीसदी नौकरियों में एआई स्किल्स की जरूरत दर्ज हुई है। इसके बाद सॉफ्टवेयर डेवलमेंट में 23 प्रतिशत, बीमा फील्ड में 18 फीसदी और वैज्ञानिक अनुसंधान में 17 फीसदी नौकरियों में एआई संबंधित कौशल का उल्लेख मिला है।

इसे भी पढ़ें: CUET UG 2026 Exam: NTA का अहम नोटिस, Aadhaar और 10वीं Marksheet के Details सुधारने का मिलेगा मौका


संगठित क्षेत्र अब भी मजबूत

इंजीनियरिंग सेक्टर में भी एआई स्किल्स की डिमांड अब तेजी से बढ़ रही है। औद्योगिक इंजीनियरिंग में 17 फीसदी, 11 फीसदी मैकेनिकल इंजीनियरिंग और 9.2 फीसदी इलेक्टिकल इंजीनियरिंग की नौकरियों में एआई का उपयोग देखा गया है। लेकिन यह रिपोर्ट बताती है कि सितंबर महीने में कुल भर्तियों के विज्ञापनों में 0.8 फीसदी गिरावट आई है। यह लगातार छठा महीना है, जोकि भर्ती में अवसरों की कमी दर्ज की गई है। लेकिन इसके बाद भी देश का संगठित रोजगाक क्षेत्र स्थिर बना हुआ है। यह योग्य कैंडिडेट्स के लिए पर्याप्त मौके मौजूद हैं।


भारत एआई भर्तियों में सबसे आगे

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एआई जॉब्स के मामले में एशिया के अग्रणी देशों में शामिल है। भारत के अलावा सिंगापुर सिर्फ एक ऐसा देश है, जहां पर एआई से जुड़ी नौकरियों की मांग का प्रतिशत इतना ज्यादा है। इससे यह साफ है कि भारत के नियोक्ता अब भविष्य की तकनीक यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर पूरी तरह से गंभीर है, इसको अपने व्यवसायिक संचालन का हिस्सा बना रहे।

प्रमुख खबरें

Croatia में Indian Embassy पर हमला, खालिस्तानियों पर भड़का भारत, MEA ने दी कड़ी चेतावनी

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले अफसर की दिल्ली वापसी, कौन हैं IAS संजीव खिरवार, बनाए गए MCD कमिश्नर

Top 5 Breaking News | 22 January 2026 | आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जांच के दौरान मिला नरकंकाल, पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा