‘तुम बिन 2’ के लिए गीत गाकर खुश हैं तुलसी कुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

मुंबई। गायिका तुलसी कुमार का कहना है कि फिल्मकार अनुभव सिन्हा की 2001 में आई हिट फिल्म ‘तुम बिन’ के सीक्वल के लिए गीत गाना उनके लिए एक मजेदार अनुभव रहा। तुलसी ने कहा कि ‘तुम बिन’ उनकी पंसदीदा फिल्मों में से एक है और ‘तुम बिन 2’ के लिए गीत रिकार्ड करते समय उन्हें काफी मजा आया। तुलसी ने कहा, ''‘तुम बिन’ मेरी पंसदीदा फिल्मों में से एक थी, चाहे आप फिल्म की कहानी की बात करें या संगीत की। निखिल-विनय का दिया संगीत कमाल था।’’

उन्होंने कहा, ''मैं यह नहीं कहूंगी कि यह कठिन या चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यह निजी तौर पर मुझे पसंद है और ‘तुम बिन 2’ का हिस्सा बनने का मौका मिलना मेरे लिए एक बेहद अच्छा क्षण था।’’ तुलसी ने ‘तुम बिन 2’ के लिए अरिजीत सिंह के साथ एक रोमांटिक गाना ‘देख लेना’ गाया है। इसके संगीतकार अंकित तिवारी हैं और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। तुलसी ने कहा, ''अरिजीत सिंह के साथ काम करना हमेशा से ही बेहतरीन अनुभव रहा है। उम्मीद है कि ‘देख लेना’ गीत भी लोगों को पसंद आएगा।’’ ‘तुम बिन 2’ में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिमी गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Ukraine के औद्योगिक केंद्र में विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाने के लिए तैयार: Zelenskyy

Cyber Crime से प्राप्त धनराशि को छिपाने के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार

‘VB-G Ram Ji’ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए परिवर्तनकारी: Shivraj Singh Chouhan

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत