तुर्की विपक्षी दल को दोबारा हुए चुनाव में मिली शानदार जीत, एर्दोआन को दिया झटका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

इस्तांबुल। तुर्की के विपक्षी दल को इस्तांबुल में मेयर के लिए दोबारा हुए चुनाव में शानदार जीत मिली है और राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के लिए यह शिकस्त करारा झटके की तरह है। सरकार समर्थक कुछ मीडिया संगठनों ने इसे लोकतंत्र के लिए अहम जीत बताया है।

मेयर के चुनाव में इकराम इमामोग्लू 7,77,000 से ज्यादा मतों से जीते। इससे पहले मार्च में हुए चुनाव को अनियमितता के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था। इस्तांबुल में इस्लामी कट्टरवादियों के शासन के 25 साल बाद विपक्ष के लिए जश्न का यह दुर्लभ मौका आया है। यह परिणाम एर्दोआन के लिए भी झटका की तरह है जो कि 2003 से सत्ता में है। 

इसे भी पढ़ें: तुर्की में तख्तापलट की कोशिश मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख समेत 24 लोगों को आजीवन कारावास

परिणाम के बाद जश्न मनाने के लिए तुर्की का झंडा लिए हुए हजारों लोग रात में सड़कों पर निकल आए। इमामोग्लू को सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरीम के खिलाफ 54 प्रतिशत वोट से जीत हासिल की। 

प्रमुख खबरें

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे