एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, संघर्षविराम का किया आह्वान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2022

इस्तांबुल| तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह जानकारी एर्दोआन के कार्यालय ने दी। बयान के अनुसार, एर्दोआन ने क्षेत्र में मानवीय स्थिति में सुधार का भी आह्वान किया। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच अगली बैठक इस्तांबुल में होनी चाहिए।

हालांकि इसके लिए किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया। इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार से आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है।

हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि यह बातचीत मंगलवार से शुरू होगी। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि बातचीत कहां होगी।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका