Turkey की संसद ने नाटो में फिनलैंड की सदस्यता पर मुहर लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

अंकारा। तुर्किये की संसद ने नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) में शामिल होने की फिनलैंड की अर्जी पर बृहस्पतिवार को मुहर लगा दी, जिससे नॉर्डिक देश (फिनलैंड) के पश्चिमी देशों के सैन्य गठबंधन का हिस्सा बनने की अंतिम बाधा भी दूर हो गई। तुर्किये की संसद में मौजूद सभी 276 सांसदों ने सर्वसम्मति से फिनलैंड के दावे के पक्ष में वोट किया। इसके कुछ दिन पहले हंगरी की संसद ने भी फिनलैंड को नाटो में शामिल किए जाने का समर्थन किया था। एक साल पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से चिंतित फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो से न जुड़ने की अपनी दशकों पुरानी नीति छोड़ दी थी और सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।

इसे भी पढ़ें: Beijing ने भारत-चीन सीमा पर उकसावे वाले कुछ कदम उठाए: व्हाइट हाउस

गौरतलब है कि फिनलैंड और स्वीडन के 30 सदस्यीय नाटो में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों की सहमति आवश्यक है। तुर्किये और हंगरी, फिनलैंड को इस सैन्य गठबंधन का हिस्सा बनाने की सहमति देने वाले आखिरी दो नाटो सदस्य हैं। इस बीच, नाटो में शामिल होने की स्वीडन की कवायद अभी लंबित है, क्योंकि तुर्किये और हंगरी ने फिलहाल इसे हरी झंडी नहीं दी है।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार