तुर्की सरकार 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

अंकारा। तुर्की ने एक आदेश जारी कर कहा है कि वह तकरीबन 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करने का तरीका निकालेगा। यह कदम स्पष्ट तौर पर जेल में बंद कैदियों की संख्या को घटाने के लिए है ताकि तख्तापलट के साजिशकर्ताओं के लिए जगह बनाई जा सके। आदेश को आज जारी किया गया है जिसकी शर्तों के तहत उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिन्होंने अच्छा व्यवहार किया है और जिन कैदियों की सजा पूरी होने में दो साल या इससे कम वक्त बचा है।

 

इस योजना से हत्या, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न या राज्य के खिलाफ अपराध के मामलों में दोषी ठहराए गए कैदियों को बाहर रखा गया है। न्याय मंत्री बेकिर बोजडाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि इस उपाय से तकरीबन 38,000 लोग रिहा हो पाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि यह आम माफी नहीं है लेकिन कैदियों की रिहाई सशर्त होगी। तुर्की ने 15 जुलाई को तख्तापलट की नाकाम कोशिश को लेकर लगभग 35,000 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम