खराब मौसम के कारण न्यूयॉर्क में उतरा टर्किश विमान, 25 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2019

 न्यूयॉर्क। टर्किश एयरलाइन्स का एक विमान मौसम संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न होने के बाद न्यूयॉर्क के कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इस दौरान करीब 32 लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने बताया कि विमान शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 35 मिनट पर यहां उतरा, जिसके बाद 10 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक व्यक्ति का पैर टूट गया है और अन्य लोगों को खरोंच, जख्म आदि हैं।

इसे भी पढ़ें: FBI पर बरसे ट्रम्प: रूस से तार जुड़े होने के संदेह में उनके खिलाफ चल रही है जांच

 

कोलमैन ने बताया कि अधिकतर यात्रियों का इलाज हवाईअड्डा टर्मिनल के अंदर ही किया जा रहा है। टर्किश एयरलाइन्स के विमान1 को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने से करीब 45 मिनट पहले खराब मौसम का सामना करना पड़ा था। बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि इससे हवाईअड्डे पर अन्य सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान