तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2021

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को अपने पद हटा दिया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर नेकी एगबाल ने अपने चार माह के कार्यकाल के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी और सख्त मौद्रिक नीति का वादा कर निवेशकों की सराहना हासिल की थी। एगबाल पूर्व वित्त मंत्री हैं। शनिवार को आधिकारिक गजट में प्रकाशित एक आदेश के जरिये राष्ट्रपति ने गवर्नर को पद से हटाने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: भारत कोई धर्मशाला नहीं है, रोहिंग्याओं पर जानकारी एकत्र की जा रही है: विज

एगबाल के स्थान पर एक बैंकिंग प्रोफेसर को गवर्नर नियुक्ति किया गया है। नए गवर्नर ब्याज दरों को कम करने की वकालत करते रहे हैं। एगबाल ने ऐसे समय गवर्नर का पद संभाला था जबकि तुर्की की मुद्रा लीरा अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई थी और महंगाई बढ़ रही थी। अपने कार्यकाल के दौरान एगबाल ने बेंचमार्क दरों में कुल 8.75 प्रतिशत की वृद्धि की थी। वह केंद्रीय बैंक की विश्वसनीयता को फिर कायम करने का प्रयास कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी

फॉक्सकॉन रोजगार पर श्रेय की जंग: राहुल गांधी ने सराहा, वैष्णव ने मेक इन इंडिया को दिया श्रेय

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI घोषित, स्मिथ करेंगे कप्तानी, तेज गेंदबाजों पर जोर

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित