भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के दो नागरिक मणिपुर से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2025

बांग्लादेश के दो नागरिकों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने के आरोप में मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से सीमा पार करने में उनकी मदद करने वाले दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, सीमा सुरक्षा बल और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीम ने शिलांग के पास मावलाई बाईपास पर गुवाहाटी जा रही एक कार को रोका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहने पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध रूप से सीमा पार करने में उनकी मदद करने वाले दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों की गुवाहाटी जाने की योजना थी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची