शिवम दुबे की सफलता में छुपा है क्रिकेट के दो बड़े दिग्गजों का नाम

By दीपक कुमार मिश्रा | Oct 29, 2019

घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से शिवम दुबे छक्कों की बरसात कर रहे थे। उसे देखते हुए यह तय था कि एक ना एक दिन उनको भारतीय टीम में जरूर जगह मिलेगी। पिछले साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के स्वपनिल सिंह की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद शिवम सबकी नजरों में आएं---उनकी इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही कमाल था जो उन्हें हर आईपीएल फ्रेंचाईजी अपने पाले में शामिल करना चाहती थी। लेकिन बाजी हाथ रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर टीम की। जिसने शिवम को 5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा। इस टीम में शामिल होना शिवम के लिए एक सपने जैसा था। वैसे वो आईपीएल के किसी भी टीम में खेलते तो उन्हें लाइमलाइट मिलती—लेकिन यहां उन्हें साथ मिला मौजूदा दौर के सबसे बड़े दो दिग्गजों के साथ खेलने का। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। जो इस बल्लेबाज का करियर पलटने में सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए। 

 

शिवम का मानना है कि जब वो रॉयल चैंलेंजर बेंगलौर के ड्रेसिंग रूप में पहुंचने से उनकी जिंदगी में बदलाव आया। शिवम बताते है कि जब वो नेट्स पर बल्लेबाजी करते थे तो एबीडिविलियर्स मेरी काफी मदद करते थे। डिविलियर्स मुझसे लगातार कहते रहते थे कि हमेशा हंसते रहो तुम्हारा समय आएगा। उन्होंने मेरी नेट सेशन के दौरान काफी मदद की और मुझे काफी बल्लेबाजी की तकनीक समझाई। ये आईपीएल में डिविलियर्स की दी गई सलाह का कमाल था जो दुबे का आत्मविश्वास बढ़ा। दुबे को आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज ए के खिलाफ कैरेबियन धरती पर इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 60 की शानदार औसत से 180 रन ठोक डाले।

इसे भी पढ़ें: शाकिब का भारत दौरे पर आना मुश्किल, बीसीबी प्रमुख ने रवैये पर उठाये सवाल

दुबे का ये प्रदर्शन उनके शानदार भविष्य की और इशारा करता है। लेकिन क्या आप जानते है कि दुबे अपनी कामयाबी का बड़ा हिस्सा विराट कोहली की सलाह को मानते है। आईपीएल में खेलते हुए विराट शिवम की काफी मदद करते थे। शिवम कहते है कि विराट हमेशा युवा खिलाड़ियों के लिए मौजूद रहते थे। मै बेंगलौर के लिए खेलते हुए जब भी नेट्स सेशन में प्रैक्टिस करता था तो मै विराट भैय्या से पूछता था कि आपको क्या लगता है। मै कैसे एक बेहतर खिलाड़ी बन सकती हूं तो विराट कहते थे कि तुम्हारे अंदर सबसे अच्छी चीज है कि तुम एक ऑलराउंडर हो औऱ तुम बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों से टीम को मैच जिताना जानते हो। विराट और एबीडिविलियर्स दोनों ने मुझे बिना किसी डर के खेलना सिखाया है। 

 

साफ है विराट का आरसीबी के लिए खेलने का सफर आसान नहीं था। क्रिकेट के आगे के सफर में भले ही विराट और डिविलियर्स ने उनका मार्गदर्शन किया हो लेकिन जब वो बल्ला पकड़ना भी नहीं जानते थे तब उनके पिताजी ने एक सपना संजोया था शिवम एक दिन भारत की जर्सी पहन देश का नाम रोशन करें। शिवम के पिता राजेश दुबे का संघर्ष शिवम की कामयाबी में सबसे अहम रहा। उनके पिता का जुनून ही था जो उनके पिता के कारोबार बिक गया, उन्हें कई आर्थिक संकट झेलने पड़े। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने बेटे के सपने को पूरा किया। एक समाचार पत्र से बात करते हुए शिवम दुबे के पिता कहते है कि  'शिवम जब चार साल का था तो मैंने उसे क्रिकेट खिलाना शुरू किया था। उस दिन जब मैंने उसे पहली गेंद खिलाई थी तभी तय कर लिया था कि एक दिन उसे भारत के लिए जरूर खिलाऊंगा। हालांकि, अभी एक कसक बाकी है, वह यह कि मैं उसे सफेद कपड़ों में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि असल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट ही है।'

इसे भी पढ़ें: गांगुली को ईडन गार्डन में दिन-रात्रि टेस्ट की उम्मीद, गेंद बांग्लादेश के पाले में

जाहिर है देश के हर माता-पिता की तरह शिवम के पिताजी का भी सपना है कि उनका बेटा देश के लिए सफेद कपड़ों में खेले। लेकिन शिवम को अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में भारतीय टीम में चुना गया है। उनके सामने अभी पूरा भविष्य पड़ा है। वह अभी 26 साल के है और वह एक विस्फोटक बल्लेबाज और गेंदबाज है। ऐसे में उन्हें मौका मिलने पर पहले टीम में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए। शिवम को हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम में चुना गया है। उनसे भारतीय टीम एक अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन की चाह कर रही है। उम्मीद है शिवम मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

 

दीपक कुमार मिश्रा

 

प्रमुख खबरें

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप