फर्रुखाबाद में गंगा नदी में नहाने गए दो लड़कों की डूबकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह गंगा नदी में डूब कर दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर सराय निवासी सत्यराम जाटव का पुत्र अरुण (17) अपने रिश्ते के भाई सागर (12) के साथ आज सुबह करीब नौ बजे गंगा नहाने गया था। सागर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

पुलिस के मुताबिक अरुण ने सागर को डूबता देख बचाने का प्रयास किया और स्वयं भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Odisha: कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, टॉप कमांडर गणेश उइके समेत 5 माओवादी ढेर

Mumbai में आवासीय इमारत में आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बिहार के समस्तीपुर में भाजपा सदस्य की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित

Akhilesh और Mayawati ने क्रिसमस पर्व पर बधाई और शुभकामना दी