फर्रुखाबाद में गंगा नदी में नहाने गए दो लड़कों की डूबकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह गंगा नदी में डूब कर दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर सराय निवासी सत्यराम जाटव का पुत्र अरुण (17) अपने रिश्ते के भाई सागर (12) के साथ आज सुबह करीब नौ बजे गंगा नहाने गया था। सागर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

पुलिस के मुताबिक अरुण ने सागर को डूबता देख बचाने का प्रयास किया और स्वयं भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब