बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

बुलंदशहर जिले में खुर्जाजंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार देर रात करीब एक बजे हुई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू किये गए।

अलीगढ़ के मंडल सिग्नल और टेलीकॉम अभियंता अनिल कुमार ने बताया, ‘‘मालगाड़ी पिछले दो दिन से टूंडला में खड़ी थी। यह रविवार को टूंडला से रवाना होकर खुर्जा जंक्शन पहुंची। पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।’’ रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और जंक्शन पर रेल परिचालन बहाल करने का काम किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन