बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

बुलंदशहर जिले में खुर्जाजंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार देर रात करीब एक बजे हुई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू किये गए।

अलीगढ़ के मंडल सिग्नल और टेलीकॉम अभियंता अनिल कुमार ने बताया, ‘‘मालगाड़ी पिछले दो दिन से टूंडला में खड़ी थी। यह रविवार को टूंडला से रवाना होकर खुर्जा जंक्शन पहुंची। पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।’’ रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और जंक्शन पर रेल परिचालन बहाल करने का काम किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

कोलकाता मेसी इवेंट की पूरी सच्चाई आई सामने: 100 करोड़ का हिसाब, सुरक्षा में भारी चूक, मंत्री के दावों पर सवाल

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप