आईडीबीआई बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों का इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2018

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों निनाद करपे और एस रवि ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। निदेशकों का इस्तीफा 600 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ दिन बाद आया। सीबीआई ने इस मामले में एयरसेल के पूर्व प्रवर्तक सी शिवशंकरन , उसके बेटे और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 

 

एक अधिकारी ने कहा कि करपे और रवि क्रमश: 11 मई और 12 मई से आईडीबीआई बैंक के स्वतंत्र निदेशक नहीं रहे। इस बारे में निदेशकों ने निदेशक मंडल को सूचित किया था। सीबीआई की प्राथमिकी में कई बैंक अधिकारियों के समेत कुछ स्वतंत्र निदेशकों के नाम हैं। इनमें ये दोनों निदेशक भी शामिल हैं। यह मामला शिवशंकरन की कंपनियों को 322 करोड़ रुपये और 523 करोड़ रुपये का कर्ज देने से जुड़ा है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana