कंचनजंघा पर चढ़ाई के दौरान दो भारतीय पर्वतारोहियों की नेपाल में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2019

काठमांडू। विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंघा पर चढ़ने के दौरान ऊंचाई संबंधी बीमारियों की चपेट में आने से दो भारतीय पर्वतारोहियों की नेपाल में मौत हो गई। इनमें से एक ने कंचनजंघा पर सफलतापूर्वक चढ़ाई भी पूरी कर ली थी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: लड़कियों की मानव तस्करी करने के मामले में दो व्यक्ति को 10 साल की सजा

उन्होंने बताया कि बिप्लब बैद्य (48) और कुंतल करार (46) की शिविर चार में बुधवार रात हाइपोथर्मिया और हिमांधता के शिकार हो गए और वहां से उतरते समय उनकी मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: 2019 का चुनाव संविधान, किसान और नौजवानों को बचाने का अवसर है: हार्दिक

नेपाल पर्यटन मंत्रालय की ओर से आधार शिविर में तैनात दल की सदस्य मीरा आचार्य ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिप्लब चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ गये थे लेकिन कुंतल रास्ते में ही बीमार हो गए। नीचे उतरते समय दोनों की मौत हो गई। उनके साथी पर्वतारोहियों ने बताया कि इन दोनों को राहत अभियान चला कर बहुत मुश्किल से आधार शिविर तक लाया गया था। 

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह