2019 का चुनाव संविधान, किसान और नौजवानों को बचाने का अवसर है: हार्दिक

election-of-2019-is-an-opportunity-to-save-the-constitution-farmers-and-youth-hardik

पटेल ने आरोप लगाया कि मोदी संविधान, सीबीआई और सर्वोच्च न्यायालय जैसी संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

कौशांबी। गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि 2019 का चुनाव देश के संविधान, किसान और नौजवान को बचाने का मौका है। पटेल ने यहां कौशांबी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी के समर्थन में चुनावी सभा में कहा,  2019 का लोकसभा चुनाव देश के संविधान, किसानों और नौजवानों को बचाने का अवसर है। मैं महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आया हूं, न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात से।’’

उन्होंने कहा,  गुजरात के 16,000 गांवों में से 10,000 गांवों में आज भी सिंचाई तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। मोदी की तरह झूठ बोलना हमारी फितरत नहीं है। मोदी ने विकास के नाम पर देश को गुमराह करके सिर्फ अडानी और अंबानी का भला किया है।’’ पटेल ने आरोप लगाया कि मोदी संविधान, सीबीआई और सर्वोच्च न्यायालय जैसी संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि संन्यासी तो भगवान की भक्ति में लीन रहता है लेकिन यह संन्यासी तो सत्ता में लीन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़