बलरामपुर में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस मोहाली में हुए धमाके की जांच कर रही है : मुख्यमंत्री भगवंत मान

पुलिस के अनुसार, सोमवार की देर रात बस्ती-उतरौला मार्ग पर हाशिमपारा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से अखिलेश गुप्ता (25), परमजीत यादव (28) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुरुदेव त्रिपाठी, अरुण पांडेय और प्रमोद निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के डिनर के बाद तेज हुई अटकलें, सौरव गांगुली की पत्नी डोना जाएंगी राज्यसभा?

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उतरौला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत

Madhya Pradesh के छतरपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत