दो वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

दो वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने इस साल 25 मार्च को हुई बैठक में अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी।

मेघवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, भारत के प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद, अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है।”

मौजूदा समय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 160 है, जबकि वहां 84 न्यायाधीश तैनात हैं। राय और शुक्ला की नियुक्ति से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 86 हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?