ट्रंप की यात्रा से पहले विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2025

ब्रिटेन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राजकीय यात्रा के लिए लागू हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में अधिकारियों ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।

थेम्स वैली पुलिस ने कहा कि इन लोगों को ट्रंप के आगमन से पहले लागू कड़ी सुरक्षा योजना के तहत गिरफ्तार किया गया है। ट्रंप के कार्यक्रमों में बुधवार को कैसल में राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा आयोजित एक भव्य भोज भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय दोनों संदिग्धों को विंडसर कैसल के आसपास के एक बड़े क्षेत्र में लागू अस्थायी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार देर रात कैसल के राउंड टॉवर के ऊपर रॉयल स्टैंडर्ड ध्वज लहरा रहा था, जो दर्शाता है कि चार्ल्स वहां मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे