बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, त्राल में एक जवान शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरूवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्रीरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि क्रीरी में मुठभेड़ समाप्त हो गयी है। इसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं।


आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर किया हमला, एक जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों की ओर से स्नाइपर राइफल से किये गए हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले एक हफ्ते में यह इस तरह का दूसरा हमला है। 

 

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लूरागाम स्थित 42 आर आर शिविर में रात लगभग नौ बजे यह हमला किया। इस हमले में सिपाही नगमसिआमलियाना शहीद हो गए। वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि उनके सिर पर गोली लगी  हमले में एक अन्य जवान थाक धोनी घायल हो गया। 

प्रमुख खबरें

पूरा INDIA Alliance अपने परिवार के लिए राजनीति करता है : Amit Shah

NCP व BJP के नेता 2019 में शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे : Sanjay Raut

Swati Maliwal Assault Case । सबूत जुटाने में लगी दिल्ली पुलिस, सीएम आवास से जब्त किया सीसीटीवी डीवीआर

Maharashtra : लोकसभा चुनाव से पहले Shah Rukh Khan ने लोगों से वोट देने का अनुरोध किया