दिल्ली के कारोबारी के घर पर गोलीबारी करने के आरोप में दो नाबालिग हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने वजीराबाद इलाके में एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी में कथित संलिप्तता को लेकर सोनीपत से दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को 30 नवंबर को निर्माण कार्य करने वाले एक व्यवसायी की ओर से एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि मोटरसाइकिल पर आये दो लोगों ने उनके घर पर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन शूटर ने रंगदारी की मांग करते हुए एक पत्र फेंका था। अधिकारी ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर है, जिसमें शूटर व्यवसायी के आवास पर आते दिख रहे हैं और उनमें से एक ने घर के मुख्य द्वार पर गोलियां चलाईं।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग