दिल्ली की मुनक नहर में दो नाबालिगों की डूबने से मौत, दो लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2025

दिल्ली में बृहस्पतिवार दोपहर एक नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह जाने से दो चचेरे भाई डूब गए जबकि दो अन्य लापता हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे मुनक नहर में हुई, जिससे हरियाणा से दिल्ली तक पानी आता है। अधिकारी ने बताया कि दो शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि दो की तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया कि लड़कों की उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, आज दोपहर करीब 12 बजे हरियाणा से दिल्ली की ओर बहने वाली मुनक नहर के पास वकील गौशाला के लिए चारा लेने आया था। उसके साथ छह बच्चे थे: उसके दो बेटे, उसके दो रिश्तेदारों के बच्चे, उसके भाई का बेटा और दो अन्य नाबालिग।

अधिकारी ने बताया कि चारों नाबालिग तैरने के लिए नहर में उतरे थे, लेकिन वे तेज बहाव में फंस गए। उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल को तुरंत तैनात किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया इकाइयों के कर्मी शामिल थे।

प्रमुख खबरें

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी