राजस्थान में कोरोना से दो और संक्रमित की मौत, 209 नये संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नये मामले मंगलवार को सामने आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,603 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2752 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई है। जिससे मरने वालों संख्या अब बढ़कर 2752 हो गयी। 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना के 2,294 नये मामले, 50 और मरीजों की मौत


राज्य में अब तक जयपुर में 512, जोधपुर में 300, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120,उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरानराज्य में537 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,08,547 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ हीराज्य में 4304 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों मेंजयपुर में 48, कोटा में 33, जोधपुर में 23, नागौर में 18, अजमेर में 16, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा में 10-10 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

टेस्ट कोच गिलेस्पी ने पाक टीम को दी हिदायत, कहा- वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो

दिल्ली में AAP-Congress गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

हटाया अंग्रेजों के निशान, नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को दिया स्थान, सतारा में बोले पीएण मोदी

Irrfan Khan Death Anniversary | पान सिंह तोमर से हिंदी मीडियम तक, इरफ़ान खान की सबसे बेस्ट फिल्में, जिसके भुलाना असंभव