पुडुचेरी में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 49 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही यहां संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्रशासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,200 हो गई। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 772 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में जिन दो पुरुष मरीजों की मौत हुई, वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित चल रहे थे। सुल्तानपेट गांव के रहने वाले 48 वर्षीय मरीज की मौत जेआईपीएमईआर अस्पताल में हो गई। वहीं 60 वर्षीय मरीज की मौत कराईकल के सरकारी जनरल अस्पताल में हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,200 हो गई है। इन दो मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। वहीं, राज्य में 565 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि उपचार के बाद 619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार