गोवा में दो और लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, 41 संक्रमितों का इलाज चल रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

पणजी। गोवा में भारतीय तटरक्षक बल का एक अधिकारी और एक अन्य महिला कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल 41 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तटरक्षबल बल का अधिकारी मुंबई से गोवा आए 11 सदस्यीय दल का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि दल के अन्य 10 सदस्यों की जांच की गई है और वे संक्रमित नहीं हैं। लेकिन उन्हें पृथक कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये, कुल मामले 36 हुए

पुणे से गोवा आई एक महिला के नमूनों में ट्रूनेट (त्वरित) जांच में संक्रमण पाया गया है। पुन: पुष्टि के लिए नमूनों को गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वह अन्य 21 लोगों के साथ गोवा आई थी, बाकी के सभी लोग संक्रमण रहित हैं और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है। मंगलवार शाम तक राज्य में 39 मरीजों का इलाज चल रहा था, अब दो नए मामले आने से यह संख्या 41 हो गई। संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

BJP को 20 जनवरी तक मिलेंगे नए अध्यक्ष: Nitin Nabin पर सर्वसम्मति, मिशन 2029 की बड़ी जिम्मेदारी

MGNREGA को लेकर Congress करेगी देशव्यापी आंदोलन, CWC की बैठक में फैसला, Rahul Gandhi का PM Modi पर बड़ा आरोप

Drishyam 3 से अक्षय खन्ना आउट; जयदीप अहलावत की एंट्री पर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान, बेहतर एक्टर और इंसान मिला

Karnataka में CM पद पर खींचतान! सिद्धारमैया, डीके के बाद परमेश्वर ने भी ठोका दावा, समर्थकों ने भी भरी हुंकार