गोवा में संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये, कुल मामले 36 हुए

दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन में शनिवार को गोवा की यात्रा करने वाले छह यात्री संक्रमित पाये गए थे। एक मई को गोवा को तब ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था जब राज्य में पहले पाये गए कोविड-19 के सभी सात मरीज ठीक हो गए थे।
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार मुम्बई-गोवा ट्रेन में यहां पहुंचे करीब 456 यात्रियों की रविवार से दक्षिण गोवा जिले के मडगांव के हॉस्पिसियो अस्पताल में स्थापित प्रयोगशाला में जांच की गई है। रविवार तक राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 26 थी जिनका इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार सुबह 10 नये मामले सामने आये, इससे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई। राणे ने कहा, ‘‘सभी 36 मरीजों को मडगाांव में विशेष कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मुम्बई-गोवा ट्रेन के 12 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं।’’Because of such an aggressive approach of our state, we have managed to detect the COVID-19 cases at the entry point itself, with no possibility of community transmission. We continue to be vigilant with our strategy to fight this pandemic. #GoaFightsCOVID19#IndiaFightsCOVID19
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 17, 2020
इसे भी पढ़ें: गोवा में तीन और लोग कोरोना से संक्रमित, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हुई
इससे पहले दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन में शनिवार को गोवा की यात्रा करने वाले छह यात्री संक्रमित पाये गए थे। एक मई को गोवा को तब ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था जब राज्य में पहले पाये गए कोविड-19 के सभी सात मरीज ठीक हो गए थे। हालांकि इस तटवर्ती राज्य में पिछले कुछ दिनों में मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को दावा किया कि राज्य में अब तक कोविड-19 का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है।
अन्य न्यूज़












