भदोही में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

भदोही शहर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार रात दस बजे शहर कोतवाली इलाके में सियरहा नयी बस्ती के पास हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बीच पीछे से आ रही एक और मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में उमेश यादव (24) और करन कन्नौजिया (28) की मौके पर मौत हो गयी तथा समरजीत (22), यश राज (20), रणजीत (28) और राम अधार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से आधी रात को चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक का चालक औरखलासी वाहन को छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पंचायत से पालिर्यामेंट तक भगवा लहराएगा, नितिन नबीन ने राहुल गांधी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटिशियन, बोले- राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं

Priyanka Gandhi Vadra को PM उम्मीदवार बनाने की माँग ने पकड़ा जोर, Rahul Gandhi की लगातार विफलता से परेशान हैं Congress Leaders!

गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर नोटिस जारी

Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ