By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2022
जोरहाट (असम)। असम के जोरहाट जिले में भोगदोई नदी में शनिवार को दो व्यक्तियों की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक लापता हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वे तीन-सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जो होली खेलने के बाद नेमाटीघाट के पास नदी में नहाने गए थे।
राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के जवान लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जबकि दो लोगों की डूबकर मौत होने की आशंका है। एसडीआरएफ ने दो लोगों के शव बरामद कर लिये हैं।